बठिंडा: शहर के पूजा वाला मोहल्ला के पास पैदल जा रहे युवक से मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट की है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह एक इलेक्ट्रिकल मैकेनिक की दुकान पर काम करता है और कल बसंत के दिन मालिक से 5000 रुपये लेकर घर का राशन और मकान का किराया देने आया था।
इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद एक लुटेरा मोटरसाइकिल से उतरा जिसके पास पिस्तौल थी। पिस्तौल दिखाकर पीड़ित को लुटेरे ने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और किला रोड की तरफ ले जाकर उससे नकदी और मोबइल छीन लिया। इस घटना की cctv भी सामने आई है।
इस मामले में बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया और कहा कि मामला पुलिस के ध्यान में है और जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।