लुधियाना: शहर के दुगरी इलाके में भाई जैता चौक के नजदीक फायरिंग होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अढ़ाई साल पुरानी जेल मे हुई लड़ाई की रंजिश को लेकर दो गुट आपस मे भीड़ गए। इस लड़ाई ने विकराल रूप ले लिया और एक गुट ने गोलियां चला दी। इस घटना मे अभिजीत मंड नामक युवक की झांग मे गोली लग गई। जिसे Dmc अस्पताल मे भर्ती करवाया गया।
इस मामले मे जानकारी देते हुए मंड ने कहा कि हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए थे। जिसके बाद उसके एक साथी को हमलावरों ने इलाके में घेर लिया था और उसे मंड को बुलाने के लिए कहा जिसका पता चलते ही वह अपने साथी को छुड़वाने पंहुचा। जिसके बाद उसकी हमलावरों से बहसबाजी शुरू हो गई। इस दौरान हमलावरों ने 32 बोर से फायर किया है।
मंड ने कहा कि करीब अढ़ाई साल पहले जब वह जेल में था तो उसके साथी की हमलावरों ने जेल और पेशी पर बख्शीखाने में लड़ाई हुई थी। जिसकी रंजिश के पर हमला हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर दुगरी पुलिस मौके पर पहुंची सब-इंस्पेक्टर नरपिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान अभिजीत के बयान देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।