चौराहों पर पुलिस के जवान भी नहीं हैं तैनात
मोहालीः पंजाब में धुंध ने अपने कहर बरसाना फिर से शुरू कर दिया है। रात के समय दृश्यता भी काफी कम हो गई है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में धुंध का अलर्ट भी जारी कर रखा है जिसके चलते अगर जरूरी काम हो फिर भी लोगों को अपने घरों से निकलने की सलाह दी गई है।
वहीं दूसरी ओर मोहाली की सड़कों पर धुंध की मार के साथ-साथ चौराहों पर बंद लाइटों की समस्या भी आ रही है। इसके साथ ही चौक-चौराहों पर कोई भी पुलिस का जवान भी नजर नहीं आता है जिससे इन चौराहों पर गुंडा तत्व के लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
देर रात अपने काम खत्म करके साइकिल पर अपनों घरों को जाने वाले मजदूर इस समस्या से बहुत परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मोहाली के चौक-चोराहों पर लाइटों की व्यवस्था नहीं है। इसी के साथ चौराहों पर पुलिस के जवान भी नजर नहीं आ रहे थे जिसके चलते हम खुद को असुरक्षित माहौल में घिरा हुआ पाते हैं। उनका कहना था कि चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात होने चाहिए ताकि जो चार पहिया वाहन तेजी से आ रहे हैं कि उन्हें धीमी गति से चलने के लिए कहा जा सके और जो लूट की वारदातें हो रही हैं उन पर भी अंकुश लगाया जा सके।