फगवाड़ाः नगर निगम चुनावों के नतीजे जारी होने के बाद एक माह से अधिक समय बीत गया था, लेकिन मेयर का ऐलान नहीं हुआ था। वहीं आज हाईकोर्टे के आदेशों के बाद मेयर पद को लेकर ऐलान किया गया। जिसके बाद आप पार्टी में इस जिले में भी बाजी मार ली। आप पार्टी की ओर से रामपाल उप्पल को मेयर निुयक्त किया गया। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर तेजपाल बसरा और डिप्टी मेयर विपिन सूद को नियुक्त किया गया। इस दौरान मौके पर पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और सांसद राजकुमार चब्बेवाल मौजूद रहे।
बता दें कि फगवाड़ा में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस के पंजाब प्रधान राजा वडिंग, और अपोजिशन लीडर प्रताप सिंह बाजवा पहुंचे थे। चुनाव के लिए कांग्रेस के पास 20 पार्षद, आम आदमी पार्टी के पास 17, बसपा के पास 3, अकाली दल के पास 3, भाजपा के पास 3, आजाद चार पार्षद थे, लेकिन आप पार्टी ने चार जिलों में मेयर के ऐलान के बाद फगवाड़ा में भी बाजी मार ली है।