अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला जंडियाला गुरु से सामने आया है, जहां नई आबादी वाले इलाके में पुलिस रंजिश को लेकर नौजवानों द्वारा गोलियां चलाई गई। बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते नौजवानों ने घर के बाहर फायरिंग की है। इस इलाके में 3 महीने पहले भी गोलियां चलने की घटना सामने आई थी।
परिजनों का कहना है कि आज अपरीश (लंबू) नामक व्यक्ति हमारे घर आया और उसने गोलियां चला दी और 3 महीने पहले भी ऐसी ही गोली चलाई थी, जिससे एक महिला घायल हो गई थी। घर की महिलाओं ने कहा कि लंबू नामक के शख्स से हमारी जान को खतरा है, वह कभी भी हम पर हमला कर सकता है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस संबंध में जब चौकी प्रभारी नरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नई आबादी बाबरी नामक महिला ने हमें शिकायत दी है कि अपरीश नाम के व्यक्ति ने उसके घर में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने कहा कि अगर कोई गलत हरकत सामने आती है तो बनती कार्रवाई की जाएगी।