लुधियाना: लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार छोटा हाथी पिकअप ने सड़क किनारे खड़े एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण कि हादसे टेम्पो हवा में उछलकर पास खड़ी एक कार से जाकर टकरा गया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर से बैटरियां लेकर लुधियाना जा रहा था।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के समय दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो और कार के मालिक ठंड के कारण ढाबे में चाय पी रहे थे। सौभाग्य से वाहनों में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग इस हादसे का मुख्य कारण था।