जालंधर, ENS: अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश और गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा निकाले गए विरोध प्रदर्शन के दौरान बाबा साहेब के सविधान का अपमान करने के मामले में आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे से जालंधर बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं इस घटना को लेकर आज श्री गुरु रविदास चौक पर वाल्मीकि समुदाय द्वारा धरना लगाकर शांतिमय ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए बलवंत ने कहा कि यह बूटा मंडी में सतगुरु रविदास चौक पर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबडेकर के बारे में गलत टिप्पणी की गई थी।
जिसके बाद अब उनकी प्रतिमा से साथ छेड़छाड़ की गई जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सविंधान की बदौलत आज हम खुलकर सांस ले रहे है और सविंधान की बदौलत ही नेता या आप हम स्वतंत्र जीवन जी रहे है। उन्होंने कहा कि लगातार बाबा साहेब के साथ किया जा रहा अपमान बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर बड़े स्तर पर जगह-जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है और इसका विरोध करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं 25 जनवरी को खालसा दल द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर चौक में जाकर सविंधान पर बायकॉट का क्रॉस लगाकर प्रचार किया था, यह प्रदर्शन उक्त लोगों के खिलाफ भी किया जा रहा है।
दूसरी ओर वरुण कलेर ने कहा कि दलितों की राजधानी बूटा मंडी में बड़े स्तर पर अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि इसके पीछे बड़ी ताकतों का रोल हो सकता है। उन्होंने मांग की है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ एनएसए एक्ट लगाना चाहिए। अगर धार्मिक भावनाओं के साछ छेड़छाड़ करके पंजाब का माहौल खराब किया गया तो इससे भारी नुकसान पंजाब का हो सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा इस पर सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो आने वाले समय में संघर्ष को ओर तीखा किया जाएगा। वहीं 25 जनवरी को बाबा साहेब अंबेडकर चौक पर सविधान पर क्रॉस का निशान लगाकर प्रदर्शन करने के मामले में ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा से बात की गई। इस दौरान उन्होंने मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है।