फगवाड़ाः न्यू मॉडल टाउन में घर में व्यक्ति का शव मिलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घर से व्यक्ति का शव मिलने से इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया।
Punjab News:New Model Town में घर से व्यक्ति का शव बरामद#Punjab #News #NewModelTown #BobbyDeol #NTRNeel pic.twitter.com/vKAuzZ2wh1
— Encounter India (@Encounter_India) January 28, 2025
मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान सोनू पुत्र किशन निवासी दिल्ली के रूप में हुई। एएसआई के कहा कि सोनू न्यू मॉडल टाउन में स्थित घर की दूसरी मंजिल में रहता था, लेकिन उसके परिवार के सदस्यों दिल्ली में रहते है। उन्होंने कहा कि मृतक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया। मौत की सूचना पारिवारिक सदस्यों को दे दी गई है। परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।