कपूरथलाः जिले के गांव भंडाल बेट के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राज कुमार निवासी धालीवाल बेट, कपूरथला और निक्का निवासी गांव किशन सिंह वाला, कपूरथला के रूप में हुई है। वहीं घटना में महिला और बच्चे सहित 3 लोग घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स सहित अन्य मुलाजिमों की टीम पहुंची और मामले की जानकारी में जुट गई। वहीं घायलों की पहचान बलजिदर कौर, उनका बेटा सुखराज निवासी गांव धालीवाल बेट और मिलन निवासी गांव सुरखपुर, कपूरथला के रूप में हुई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जख्मी हुआ मिलन और मृतक निक्का अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढिलवां की तरफ से आ रहे थे। वहीं, दूसरे बाइक पर राज कुमार अपनी पत्नी बलजिंदर कौर और बेटे सुखराज के साथ दवा सामने आ रहा था।
जब वे दोनों भंडाल बेट के पास पहुंचे तो दोनों मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए थे। जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। तुरंत प्रभाव से सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद राहगीरों की मदद से सभी जख्मियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया। जहां डॉक्टरों ने निक्का और राज कुमार को मृत घोषित कर दिया था। जबकि गंभीर रूप से घायल मिलन को प्राथमिक उपचार के बाद जालंधर रेफर कर दिया गया था। बाकियों का इलाज शुरू कर दिया गया था।