फाजिल्का : कार का टायर फटने से दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार चलती कार का टायर फट गया, जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा गांव लमोचड़ कलां के पास फिरोजपुर हाईवे पर हुआ। बठिंडा में निजी कंपनी के ड्रा फंक्शन की पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की कार का टायर फटने के बाद गाड़ी कई बार पलट गई।
मृतकों की पहचान साजन मदान और शुभम धूड़िया के तौर पर हुई है।दोनों मृतक विवाहित थे। जबकि उनका तीसरा साथी गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों दोस्त पार्टी से लौट रहे थे और एक को जलालाबाद में उतारने के बाद तीन लोग फाजिल्का की तरफ जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के 5 मिनट पहले ही शुभम ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह जलालाबाद पहुंच गए हैं और जल्द ही घर आ जाएंगे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।