मोगा : जिले से गुंडागर्दी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमे हमलावरों ने पुलिस के सामने युवक को जमकर पीटा। जानकारी देते हुए पीसीआर पुलिस कर्मचारी चरण सिंह ने बताया कि इस युवक को थाने ले जा रहे थे, तभी अचानक कुछ हमलावरों ने मोटर साइकल पर धावा युवक को खींच लिया और मारपीट करने लगे। इस घटना मे पीसीआर मोटरसाइकल क्षतिग्रस्त हो गया
पीड़ित नौजवान ने बताया कि दो दिन पहले उसकी हमलावरों की कार से टक्कर हुई थी। जिसकी उसने माफी भी मांग ली थी। जिसके बावजूद हमलावरों ने उसके भाई पर हमला कर सिर फोड़ दिया था। जिसकी पुलिस में कंप्लेंट भी कर दी थी। आज फिर पूर्व सरपंच मीना उर्फ जगजीवन सिंह गांव कालिया वाला , पवन सरा गांव कालिया वाला, राजदीप, कुछ अज्ञात हमलावरों ने पुलिस के सामने ही उसकी धुनाई कर दी।