
पठानकोट: पंजाब सरकार द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने पर पाबंदी लगाई गई है। जिसके बावजूद लोग अपनी शान दिखाने के लिए गन कल्चर को प्रमोट करते हुए अक्सर नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पठानकोट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह लोहड़ी है। जानकारी के मुताबिक युवक ने पिता के लाइसेंसी हथियार के साथ हवाई फायर किए।
इस मामले मे जानकारी देते हुए थाना सदर के प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो मे नौजवान गन कल्चर को प्रमोट करता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी गांव फरवाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश मे छापेमारी कर रही है।