फर्जी एजेंट अंकित डोंकर से की गई पूछताछ, पीड़ित जगदीप से CBI ने साधा संपर्क
जालंधर, ENS: रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने OPEC से तेल की कीमतों में कटौती की मांग की है। उनका कहना है कि इससे रूस-यूक्रेन का युद्ध रुक जाएगा। दूसरी ओर इस युद्ध में अभी भी कई भारतीय लोग वहां पर फंसे हुए है। रूस और यूक्रेन के कारण पंजाब सहित कई राज्यों के नौजवान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन युद्ध की ऐसी परिस्थिति में इन नौजवानों को वहां पर फंसाने का काम पंजाब और विदेश के फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा किया गया है।
जिस कारण इन नौजवानों के पारिवारिक सदस्य और भी परेशानी का सामना कर रहे है। वहीं अब पिछले दिनों अमृतसर की पंजाब पुलिस द्वारा 2 फर्जी ट्रैवल एजेंटों को किडनैपिंग मामले में जालंधर के गांव तलहन से गिरफ्तार किया गया और पुलिस इनके नेक्सस को बेनकाब करने में जुटी हुई है। इन फर्जी ट्रैवल एजेंटों के गिरफ्तार होने से रूस में फंसे नौजवानों के पारिवारिक सदस्यों मन में एक आस जगी है कि अब उनके नौजवान वापिस आ पाएंगे। पंजाब पुलिस द्वारा श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार किए गए 2 फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में अब नया मोड आया है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए मुख्य आरोपी अंकित डोंकर को पिछले दिनों सीबीआई द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली ले जाया गया और 2 दिन पूछताछ करने के बाद वापिस अमृतसर जेल भेज दिया गया। हालांकि सीबीआई द्वारा अंकित डोंकर से क्या पूछताछ की गई इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों से पता चला है कि रूस में भारतीय नौजवानों को फंसाने वाले इस फर्जी ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को लेकर सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई है।
पंजाब के जालंधर के कस्बा गोराया के जगदीप कुमार ने फोन पर जानकारी देते बताया कि पंजाब पुलिस के बाद अब सीबीआई ने उन्हें संपर्क किया है और बयान देने के लिए कहा गया है। जगदीप कुमार ने बताया कि पिछले साल उनका भाई इसी फर्जी ट्रैवल एजेंट के कारण रूस में फस गया था और उसे दबाव डालकर ऋषि आर्मी में भर्ती करवाया गया था। यही नहीं अंकित डोंकर और कुछ रूसी विदेशी एजेंटों द्वारा 10 से 12 भारतीय नौजवानों को रूसी आर्मी में भर्ती कराया गया है और उनके मोबाइल फोन तक छीन लिए गए थे। लेकिन अंकित डोंकर की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें आस जगी है कि अब रूस जाकर वह अपने भाई को वापस लाने में कामयाब हो पाएंगे और अन्य भारतीय नौजवान जो वहां फंसे हैं उनकी भी मदद कर उनके पारिवारिक सदस्य होने वापस लाने के लिए रूस जा रहे हैं।
विश्विनीय सूत्रों के अनुसार अब जालंधर देहात पुलिस गिरफ्तार किए गए फर्जी ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर को जालंधर लेकर आएगी और उससे गहनता से पूछताछ कर रूस में फंसे भारतीय नौजवानों के बारे पता करवाएगी, कि कैसे इन नौजवानों को रूसी आर्मी में भर्ती करवाया गया है। पिछले साल जालंधर देहात पुलिस ने फर्जी ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर सहित कई लोगों पर 406, 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया था। मानव तस्करी से जुड़ा यह मामला अब जोर पकड़ रहा है और पंजाब पुलिस व सीबीआई इस मामले को लेकर गंभीरता सहित जांच करने में जुटी हुई है।
बता दें कि जालंधर देहात पुलिस द्वारा दर्ज की गई फिर के दौरान दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था और अब अमृतसर पुलिस द्वारा किडनैपिंग मामले में मुख्य आरोपी अंकित डोंकर को किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई थी और अब मानव तस्करी के इस मामले में जालंधर देहात पुलिस अंकित डोंकर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर इस मामले को जल्द करने का प्रयास करेगी। वहीं जगदीप कुमार ने कहा है कि उनकी बात सीबीआई अधिकारी के साथ हुई है और सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि जिन लोगों की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं की गई वह लोग अपनी शिकायत सीबीआई में आकर दर्ज करवाई और इन ट्रैवल एजेंट के खिलाफ जो सबूत है वह भी आकर पेश करें।