मुक्तसरः मेले में झूला झूलते एक युवती का दुपट्टा-बाल झूले में फंस गया। जिससे युवती के सिर और चेहरे की चमड़ी उतर गई। युवती को लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल मलोट ले जाया गया। वहां से उसे बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुद्वारा बाबा बिधी चंद जी में संचालित सालाना मेले मनाया जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।
झूला झूलते समय युवती मोबाइल से वीडियो बना रही थी। इसी दौरान उसका दुपट्टा झूले के रूल में लिपट गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय मेले में (20) निवासी रूप नगर वार्ड-27 चली गई और वह चंडोल झूले में चढ़ गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि झूला झूलते समय युवती बार-बार उठ-बैठ रही थी। इधर, मलोट अस्पताल के डॉ. विकास बांसल ने बताया कि युवती का चेहरे और सिर की चमड़ी उतर गई है। हालत गंभीर होने के कारण उसे बठिंडा रेफर किया गया है।