पठानकोटः पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अब गलत काम करने वालों को किसी का भी खौफ नहीं है। वहीं ताजा मामला जुगियाल रोड पर नाकेबंदी के दौरान वन विभाग के अधिकारी पर हमला होने का सामने आया है। जहां वन विभाग द्वारा वन माफिया पर नकेल कसने के लिए नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान कटी हुई खैर की लकड़ियों से भरी एक गाड़ी को अधिकारियों ने रुकने का इशारा किया गया, तो उक्त गाड़ी चालकों ने गाड़ी भगा ली।
जिसके बाद जब वन विभाग के रेंज अधिकारी ने अपने साथियों के साथ गाड़ी का पीछा किया, तो वन माफिया ने वन विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया और रेंज अधिकारी पर तेज हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद हवाई फायर भी वन माफिया द्वारा किया गया और रेंज अधिकारी की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए।
जिसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। वहीं हादसे में घायल रेंज अधिकारी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पुलिस प्रशासन को मामले की शिकायत कर दी गई। इस मामले को लेकर रेंज अधिकारी इंदरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उनके ऊपर खैर के वृक्ष ले जा रहे कुछ लोगों ने हमला कर दिया।