दूसरी ओर घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को लेकर दिया बड़ा बयान
पटियालाः जिले के राजिंदरा अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां मरीज के ऑपरेशन के दौरान अचानक बिजली बंद हो गई। यह सारी घटना डॉक्टर ने खुद वीडियो बनाकर बयां की है। इस दौरान डॉक्टर ने वीडियो बनाते हुए कहा कि अस्पताल में बार-बार लाईट आ रही है और जा रही है। डॉक्टर के अनुसार कैंसर के मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, जिसे डॉक्टरों द्वारा बड़ी मशक्कत से पूरा किया गया।
डॉक्टर का कहना है कि हालात यह है कि वैंटिलेटर भी बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी विभाग में15 मिनट का समय हो चुका है और पूरा स्टाफ ऐसे ही खड़ा है, सब कुछ बंद है, मरीज की सर्जरी चल रही है, अगर मरीज को कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन डॉक्टर या कोई और..?
वहीं इस घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का बयान सामने आया है। बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अभी अभी डॉक्टर की वीडियो देखी है, जिसमें राजिंदरा अस्पताल में सर्जरी के दौरान लाइट चली गई। स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि लाइट ड्रिप हुई है, लेकिन इमरजेंसी में जितने सिस्टम थे, जिसमें यूपीएस और जनरेटर वह सभी काम कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उक्त मरीज की सर्जरी बिल्कुल ठीक हो गई है। इस मामले को लेकर मेडिकल सुपरिडेंट के साथ उनकी बात हुई है और मरीज का नार्मल ऑपरेशन हुआ है और मरीज रिकवर कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वहां पर एक जूनियर डॉक्टर सर्जरी के दौरान घबरा गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नार्मल डॉक्टर का रिएक्शन होता है कि लाइट क्यों गई और इसके कारण को लेकर वह लाइट जलाने की वयवस्था को लेकर प्रबंध करेंगा। उन्होंने कहा कि जूनियर डाक्टर वहां पर घबरा कर वीडियो बनाने लगा गया। कई बार बच्चे घबराकर गलत बात कर जाते है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहाकि अस्पताल में 3 हॉट लाइन चल रही है।
बता दें कि इससे पहले भी बिजली भी बंद होने का मामला आया था, जहां गायनी वार्ड में डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की मदद से एक डिलीवरी करवाई थी। उस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने खुद अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इस समस्या के स्थाई हल पर चर्चा की थी।