होशियारपुरः जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। हालात यह हो गए घर में परिजनों की मौजूदगी में बेखौफ चोरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मोहल्ला पहाड़ी कटरा से सामने आया है, जहां घर में खाना बनाते समय एक चोर घुस गया और पहली मंजिल से सिलेंडर लेकर फरार होने लगा। इस दौरान जैसे ही घर में मौजूद व्यक्ति को चोर का पता चला तो व्यक्ति ने शोर मचाते हुए उसे सीढ़ियों के पास दबोच लिया। इस दौरान जब उससे पूछा गया तो कहने लगा वह किराये पर कमरा देखने के लिए आया है।
मकान मालिक ने कहा कि घर के बाहर घंटी लगी है ना तो चोर ने घंटी बजाई और ना ही नीचे परिवार से किसी से कोई बात की। महिला का कहना है कि वह सिलेंडर चोरी करने के लिए आया था, जैसे ही चोर को जब उसके पति ने देखा तो सीढ़ियों पर ही सिलेंडर छोड़कर भागने लगा। सीढ़ियों पर पड़े सिलेंडर की वीडियो भी सामने आई है। इस घटना को लेकर परिजनों ने जमकर चोर की छित्तर परेड की और घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने चोर को काबू किया और थाने ले गई।