जालंधरः आए दिन शहर में चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है। एक मामला मखदुमपुरा स्थित एक दुकान से सामने आया है। जहां युवक ग्राहक बनकर आता है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चला जाता है। युवक दुकान के गल्ले से पैसे चुराकर फरार होता है। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वारदात के समय दुकान मालिक कुछ मिनट के लिए दुकान से बाहर गया था, जहां पहले चोर ने कुछ देर इंतजार किया और दुकान खाली पाकर गल्ले से पैसे चुराकर लिए और फरार हो गया। जिसके बाद जब दुकान मालिक आया तो देखा कि गल्ला बिलकुल खाली हुआ पड़ा था। दुकान मालिक ने बताया कि घटना सारी सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना संबंधी जानकारी पुलिस के दे दी गई है।