लुधियानाः जिले के अशोक नगर में व्यक्ति से मारपीट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति पत्नी को मायके छोड़ने के लिए गया था, जहां बाइक और एक्टिवा में मामूली टक्कर को लेकर हंगामा हो गया। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि वहां पर पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि जब उसकी पत्नी लड़ाई छुड़वाने के लिए आई तो पड़ोसियों ने उस पर भी हमला कर दिया। घटना 4 से 5 दिन पुरानी है, लेकिन घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने कहा कि वह पिछले 4 से 5 दिन से थाने के चक्कर काट रहे है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने पड़ोसियों पर मारपीट के दौरान केसों की बेअदबी करने के भी आरोप लगाए है।
पीड़ित का आरोप है कि उसे केस से पकड़कर सड़क पर बुरी तरह से हमलावारों ने घसीटा और उसकी पत्नी के पेट पर हमलावारों द्वारा टांगे मारी गई। पीड़ित दंपति ने कहा कि उन्होंने थाना सलेम टाबरी में शिकायत दर्ज करवा दी है, लेकिन दंपति का आरोप है कि पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं इस मामले को लेकर जब थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया।