
मोगाः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा नौजवानों को खेलो की ओर जोड़ने के प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत अब पंजाबी सिंगर इस ओर भी अपना रुझान ला रहे है। जिसके चलते मशहूर पंजाबी सिंगर गगन कोकरी की अगुवाई में गांव कोकरी कलां में Soccer गेम को लेकर इंटरनेशनल 3 रोजा टूर्नामेंट शुरू करवाया जा रहा है। गायक के अनुसार गांव की नौजवान पीढ़ी नशे से दूर होकर खेलों की ओर अपना रुझान शुरू करें।
मिली जानकारी के अनुसरा इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा कई देशों की टीमे भाग लेंगी। वहीं पंजाब, हरियाणा यूपी, बंगाल सहित कई राज्यों की टीमों ने भी भाग लिया है। इस दौरान आज पहले दिन 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। इस मौके मोगा जिले के निहाल सिंह वाला के विधायक मंजीत सिंह, बाघापुराना के विधायक अमृत पाल सिंह सुखानंद आदि उपस्थित रहे।