![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पंचकूलाः पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाहर दो दिन पहले जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, एमडीसी में स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हंगामा करने और पुलिस कर्मियों को गाली देने के बाद जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एसीपी और थाना प्रभारी पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान संजीव अग्रवाल और राहुल अग्रवाल के रूप में हुई है। दरअसल, बाप-बेटे ने एसीपी विक्रम नेहरा और सेक्टर 7 थाना प्रभारी राजवीर यादव के हाथ को दांत से काट दिया था।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायपुररानी के रहने वाले प्रोफेसर पिता और डॉक्टर बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इन दोनों पर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हंगामा करने और पुलिस कर्मियों को गाली देने के साथ-साथ पुलिस की वर्दी फाड़ने और पुलिस पर गाड़ी चलाने के व दो पुलिस अधिकारियों को दांत से काटने का आरोप है। इनके खिलाफ एमडीसी थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक एमडीसी पुलिस कमिश्नर में हंगामा करने के बाद दोनों बाप बेटे सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के हाल में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में हंगामा करने की नीयत से अचानक पहुंच गए पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों बाप बेटे ने एसीपी विक्रम नेहरा और सेक्टर 7 SHO राजवीर यादव के हाथ में दांत से काटा इसके बाद पुलिस ने अपना मेडिकल करवरकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।