अबोहरः फाजिल्का जिले के अबोहर गांव खाटवा में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार किन्नू के बाग में काम कर रहे मजदूरों ने एक शेर देखा जिसके बाद से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। हालांकि इस मामले को लेकर गांव में अनाउंसमेंट भी करवा दी गई कि गांव में शेर आ गया है। जिसके बाद घटना की सूचना जीव सुरक्षा विभाग की टीम को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
टीम के अधिकारी मनजीत सिंह और कुलवंत सिंह का कहना है कि अभी तक उन्हें ऐसी कोई भी निशानी दिखाई नहीं दी जिससे यह साबित हो सके की शेर आया था। फिलहाल उनके द्वारा जांच जारी है। उन्होंने इलाके के लोगों को अपील की है कि अभी डरने की जरूरत नहीं, जब तक पुष्टि नहीं हो जाती। अधिकारी का कहना है कि जो निशान मिले है वह शेर के नहीं बल्कि किसी ओर जानवर के लग रहे है। दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए खेत के मालिक सोमनाथ ने बताया कि उनके कर्मी स्वर्ण सिंह ने बताया कि खेत में शेर आ गया।
जिसके बाद वह काफी घबरा गया। सोमनाथ ने कहा कि वन विभाग की टीम द्वारा कहा गया है कि अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन व्यक्ति ने कहा कि गांव वासियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। हालांकि मौके पर कुछ निशान भी मिले है, लेकिन उस निशान के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। स्वर्ण सिंह ने कहा कि उसने खुद शेर को देखा है, जिसके बाद वह काफी घबराया हुआ है। व्यक्ति ने कहाकि जिसके बाद वह खेतों से दूसरी ओर दीवार फांद कर भाग गया।