पठानकोटः जिले में आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अवैध शराब के कारोबार को किसी तरह बंद कराया जा सके, जिसके चलते समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी भी की जाती है लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अवैध व्यापारियों द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है और ऐसा ही एक मामला देर रात को देखने को मिला है, जहां एक व्यक्ति अपनी फॉर्च्यूनर कार में 10 पेटिया अवैध शराब की लेकर जा रहा था।
इस दौरान नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस और आबकारी टीम ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोककर तालाशी ली। जहां तालाश के दौरान गाड़ी से अवैध शराब की 10 पेटियां बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब सहित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाके के दौरान व्यक्ति को काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कहा कि देर रात उनकी टीमें शहर में गश्त कर रही थी।
इस दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अवैध शराब का कारोबार करता है वह अवैध शराब लेकर आ रहा है यदि आप नाकेबंदी करते हैं तो उसे पकड़ा जा सकता है। जिसके चलते हमारी पुलिस पार्टी ने टीचर कॉलोनी के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान सामने से आ रही फॉर्च्यूनर कार को रोककर जब तालाशी लगी गई तो गाड़ी से 5 पेटियां रॉयल स्टेग, 4 पेटियां रम और एक पेटी ब्लेंडर प्राइड की बरामद हुई। उन्होंने बताया कि शराब और कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी मामला दर्ज है।