गाड़ी के उड़े परखच्चे, 4 की हालत गंभीर
नंगल/संदीप शर्माः नंगल के साथ लगते गांव ब्रहमपुर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कार और बस में भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ अस्पताल में रैफर कर दिया।
हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान अस्पताल में 18 वर्षीय नौजवान ने भी दम तोड़ दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने चारों को प्राथमिक उपचार देने के बाद चंडीगढ़ अस्पताल में रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि ए एन हॉलिडे प्राइवेट बस हिमाचल के मखलोतगंज से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी, जबकि और मारुति अर्टिगा कार जो दिल्ली से हिमाचल जा रही थी, इस दौरान दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। हालांकि बस में सवार सभी यात्रियों की हालत ठीक बताई जा रही है, जबकि अर्टिगा कार में कुछ 6 लोग सवार थे, जिनमें 2 की मौत हो गई। कहा जा रहा हैकि कार के ओवरटेक करने के कारण हादसा हुआ है, हालांकि पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।