बटालाः शादी के लिए कपड़े लेने गए दोस्तों से क्रेटा कार लूटने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना बटाला के गुरदासपुर रोड पर गुरु नानक नगर के पास हुई है। जानकारी अनुसार गांव बुड्ढा कोट के नौजवान मनजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ कपड़े लेने के लिए गुरु नानक नगर के भुल्लर रोड पर गया था।
घर जाते समय उन्हें देर हो गई और जब वह भुल्लर रोड गुरु नानक नगर में एक दर्जी की दुकान से वापस जाने लगे, तो उनके पीछे एक कार में 4 युवक आए, हमलावरों ने पिस्टल की नोक पर दोस्तों से कार और मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना सिविल लाइन के एसएचओ गुरदेव सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इस घटना की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्दी ही लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।