फगवाड़ाः दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अरदास वैलफेयर सोसायटी की ओर से अन्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें हर महीने दिव्यांगों तथा असहाय महिलाओं की आर्थिकतौर पर मदद कर मासिक पैंशन दी जा रही, वहीं खाने पीने के लिए राशन भी बांटा जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए फगवाड़ा से अरदास वैलफेयर सोसायटी के प्रधान बॉबी पहलवान ने बताया कि अरदास वैलफेयर सोसायटी पिछले कई सालों से दिव्यांग तथा असहाय महिलाओं की आर्थिक तौर पर मदद करके विभिन्न प्रयास कर रही है। जिससे महिलाओं को रोजगार करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रधान ने कहा कि इस बार दिव्यांगों के लिए लंगर लगाया गया है। जिसकी सेवा गोल्डी सरहाला राणौकी द्वारा की गई है।
इसी तरह हर महीने 750 असहाय महिलाओं की पैंशन की सेवा सिमरन चाचौकी द्वारा की जाती है। प्रधान बॉबी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज में समान अधिकार मिले हैं लिहाजा दिव्यांग जनों को भी उनके अधिकार सम्मानपूर्वक दिए जाने चाहिए। अरदास वैलफेयर सोसायटी द्वारा विशेष कैंप लगाकर दिव्यांगों को छोटा मोटा रोजगार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है तांकि आत्मनिर्भर बनाया जा सके।