लुधियानाः जिले के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से देर रात मौत हो गई। वहीं गुरप्रीत गोगी का पार्थिव शव उनके आवास पहुंच गया है, जहां कई राजनीतिक नेता विधायक गोगी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं गुरप्रीत गोगी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवासा पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया पहुंचे, जहां उन्होंने नम आंखों से विधायक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने विधायक के परिवार के साथ दुख प्रगट किया और परिवार को इस दुख को सहन के लिए परमात्मा से प्रार्थना की। गोगी के निधन पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने दुख प्रगट किया।
दरअसल, गुरप्रीत गोगी के पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई है। घर पर समर्थकों की भीड़ उमड़ी है। दोपहर 3 बजे लुधियाना में KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में गुरप्रीत गोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ देर में सीएम भगवंत मान गोगी के घर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मां हरपाल कौर श्रद्धांजलि देने के लिए गोगी के घर पहुंची हैं।
उधर, लुधियाना की पॉश मार्केट घुमार मंडी को बंद रखा गया है। बता दें कि गोगी की मौत को लकेर डीसीपी जसकिरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था। नौकर ने बताया कि वेपन से एक ही फायर हुआ। विधायक की मौत किन हालातों में हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि अभी डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई। डीएमसी अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड ने उनका पोस्टमॉर्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी की गई। सूत्रों के मुताबिक गोगी के राइट साइड से गोली लगी और लेफ्ट साइड से निकल गई।