अमृतसरः एक तरफ किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इस बीच किसान संघर्ष को तेज करते हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए आज पंजाब भर में विभिन्न स्थानों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने अमृतसर के गोल्डन गेट पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
इस बीच, किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण पिछले दिनों शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने आत्महत्या कर ली और उसका शव भी पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में पड़ा है और उसके विरोध में वे आज पुतला फूंक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उस किसान के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि वे मंडीकरण योजना की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रकट करेंगे। उन्होंने कहा कि मोगा की महा पंचायत में एसकेएम द्वारा पारित एकता प्रस्ताव का हम स्वागत करते हैं। आज पूरे पंजाब में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किए जाएंगे और शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भविष्य की रणनीति बारे भी जानकारी दी जाएगी।