![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
दूसरे हाथ में कटी उंगलियां लेकर पहुंचा पीड़ित तो यह देख डॉक्टर भी रह गए दंग
लुधियानाः जिले में आए दिन आए दिन सरेआम बदमाशों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला करने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात शिवपुरी के मक्खन चौक से फैक्टरी से घर जा रहे व्यक्ति पर हमला करने का मालमा सामने आया है। दरअसल, व्यक्ति खोखे पर बीड़ी लेने के लिए रूका, जहां बदमाशों ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित व्यक्ति के सिर की हड्डी बाहर आ गई। वहीं उसकी हाथ की उंगलियां बदमाशों ने काट दी। घायल व्यक्ति की पहचान राहुल के रूप में हुई है।
Punjab News: तेजधार हथियार से बदमाशों ने काटी व्यक्ति की उगलियां, सिर की हड्डी निकली बाहर #Punjab #News #GameOver #Vanangaan pic.twitter.com/5NHbZWfJv7
— Encounter India (@Encounter_India) January 10, 2025
राहुल घायल अवस्था में हाथ में उंगलियां लेकर पीड़ित अस्पताल पहुंचा। खून से लथपथ हालत में व्यक्ति को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। घायल को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की करीब 3 से 4 उंगलियां हाथ से अलग हो गई। घायल राहुल शर्मा ने कहा कि वह प्रिटिंग का काम करता है। काम से वापस घर लौटते समय शिव पुरी चौक के पास एक पान के खोखे पर बीड़ी का पैकेट खरीदने के लिए वह रुक गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वह जब तक उन लोगों को देख या समझ पाता, उन लोगों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। राहुल मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
राहुल ने कहा कि उसे शक है कि नशेड़ी या लुटेरों ने उस पर लूट की नीयत से हमला किया है। तेजधार हथियारों से अपना बचाव करने के लिए उसने अपना हाथ आगे किया, लेकिन बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी दाएं हाथ की 4 उंगलियां काट दी। किसी तरह वह कुछ उंगलियां लेकर अस्पताल तक पहुंचा। लेकिन हालत गंभीर देख उसे डाक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल या पीजीआई जाने के लिए कहा है। राहुल ने कहा कि उंगलियों की हालत से अब लग रहा है कि जिंदगी भर उसका हाथ काम नहीं कर सकेगा। वह पूरी जिंदगी नकारा होकर रह गया है। राहुल ने प्रशासन से मांग की है कि हमला करने वाले लुटेरों को पुलिस प्रशासन जल्द काबू करें। राहुल ने कहा कि हालत स्वस्थ होने पर घटना की सूचना वह पुलिस को देगा।