नवांशहरः बलाचौर स्थित छाबड़ा लहंगा स्टोर पर शादी के लिए खरीददारी करने आई महिला के बैग से शातिर महिला पर्स लेकर फरार हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की शिकायत महिला ने पुलिस को दे दी है। वहीं पीड़ित महिला परमिंदर कौर ने कहा कि वह वार्ड नं. 05, भद्दी रोड, बलाचौर पर स्थित वर्धमान जनरल स्टोर पर सामान लेने के लिए आई थी।
जिसके बाद वह छाबड़ा लहंगा स्टोर पर खरीददारी कर रही थी। इस दौरान घटना के बारे में उसे पेमेंट करने के दौरान पता चला। दरअसल, बैग में से पर्स गायब था और उसमें 47 हजार रुपए सहित जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि शातिर 2 महिलाएं उसके पीछे खड़ी हो गई। इस दौरान एक महिला ने बैग में ब्लेड मारकर पर्स निकाल लिया।
घटना को अंजाम देने के कुछ मिनट में ही महिलाएं वहां से फरार हो गई। महिला ने बताया कि जब उसने छाबड़ा लहंगा स्टोर पर लहंगे पसंद करने के बाद पैसे देने लगी तो पता चला कि दोनों महिलाओं ने उसका बैग ब्लेड से काटकर उसका पर्स चोरी कर लिया है। इसकी सूचना सिटी थाना बलाचौर पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।