मुंबईः बांद्रा पश्चिम इलाके में स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव नाम की रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई। उन्हें इमारत से रेस्क्यू कर नजदीक के बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुजुर्ग महिला ICU में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सोमवार रात 12:45 बजे के करीब आग लगी है। इसी इमारत की 11वीं मंजिल पर मशहूर गायक शान का फ्लैट भी है। आग लगने के समय शान और उनका परिवार 11वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में मौजूद था। गनीमत रही की इस घटना में किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शुरुआती जांच में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट-सर्किट बताया है।