कोटाः यहां एक लेपर्ड का मूवमेंट होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में थेकड़ा रोड से गुजरने वाले एक युवक ने लेपर्ड को रोड क्रॉस करते हुए देखा जिस पर उसने वन विभाग को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को लेपर्ड के पगमार्क मिले हैं।
जानकारी देते हुए लाडपुरा रेंजर इंद्रेश ने बताया कि थेकड़ा इलाके से लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना मिली थी। विभाग की 20 सदस्य टीम मौके पर गई। वहां लेपर्ड नजर नहीं आया। उसके पगमार्क देखे गए हैं। अभी लोगों से कहा है कि रात में अकेले न निकलें।
प्रत्यक्षदर्शी सागर लोधा ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े 6 बजे के करीब मैं थेकड़ा की रोड से बोरखेड़ा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक लेपर्ड रोड क्रॉस करता हुआ निकला जिसकी सूचना पुलिस व वन विभाग की दी। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को इस इलाके से निकलने के लिए मना कर रहे हैं।