नई दिल्लीः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 78550 के स्तर पर और निफ्टी 23750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.27% और कोरिया के कोस्पी में 0.17% की गिरावट है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.68% की तेजी है। NSE के डेटा के अनुसार, 20 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹168 करोड़ रुपए रही।
इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,227 करोड़ के शेयर खरीदे। 23 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.16% तेजी के साथ 42,906 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.73% की तेजी के साथ 5,974 और नैस्डैक 0.98% ऊपर 19,764 के स्तर पर बंद हुआ।