गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कांग्रेस ने किया ऐलान
जालंधर, ENS: डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की ओर कांग्रेस भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक देश के गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेंगी। मामले की जानकारी देते हुए लाडीशेरोवालियां ने कहा कि गृह मंत्री ने बाबा साहेब की तौहीन है। दरअसल, बाबा साहेब के दिए हुए सविधान की देश पालना कर रहा है, लेकिन ऐसे बयान देकर दलित लोगों का अपमान किया गया। वहीं आरएसएस को लेकर शेरोवालियां ने कहा कि वह पहले से ही किसी सविधान को नहीं मान रही। उन्होंने कहा कि मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, सभी धर्म सांझे है।
लेकिन आज जो देश में हो रहा है वह सही नहीं है। बदलाखोरी की राजनीति की जा रही है। लोकसभा में राहुल गांधी और खरड़े के साथ धक्का मुक्की की गई और पर्चे भी उन्हीं पर किए गए। वहीं कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। वहीं 5 नगर निगम चुनावों के नतीजे जारी होने के बाद जालंधर और लुधियाना में आप पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई। वहीं जालंधर में आप पार्टी ने 2 पार्षदों को आप पार्टी में शामिल करवा लिया। इस दौरान राजिंदर बेरी ने आरोप लगाए है कि चुनावों में आप पार्टी द्वारा धक्केशाही की गई है।
इस दौरान वोटों में 250 से 300 वोटों लिस्ट को लेकर धांधली के आरोप लगाए। 8 सीटों पर कुछ ही वोटों से आप पार्टी के पार्षदों की जीत को लेकर कहा कि इन सीटों पर आप पार्टी द्वारा धक्केशाही की गई। लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया। पार्षदों को सर्टिफिकेट दिए जाने को लेकर जहां गंभीर आरोप लगाए, वहीं पुलिस प्रशासन पर सरकारी गाड़ियों में राशन वितरण और शराबें बांटने के आरोप लगाए।
आज पार्षदों को डरा धमाकर पार्षदों को पार्टी में शामिल किया जा रहा है। वहीं 4 से 5 अन्य पार्षदों के आप पार्टी में शामिल होने के दावे को राजिंदर बेरी ने नकारा है। दूसरी ओर जो कांग्रेस पार्षद आप पार्टी में शामिल हुआ है, आज कांग्रेस पार्टी से बातचीत के बाद विचार हुआ है कि सभी नेता उक्त पार्षद के घर जाएंगे और उससे इस्तीफे की मांग करेंगे। बेरी ने कहा कि उक्त नेताओं को कांग्रेस की ओर से जीत हासिल हुई है। ऐसे में उससे इस्तीफा लेने के बाद देखा जाएंगा कि वह कैसे जीत हासिल कर सकता है। इस दौरान आदमपुर से विधायक सुखविंदर कोटली, सेंट्रल से राजिंदर बेरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।