जालंधरः महानगर में रेरू चुंगी इलाके में दुकानों के ताले तोड़ कर सामान व कैश खुर्बबुर्द करके व अपने ताले लगाने पर दुकान की मालकीन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए किराएदार ने बताया कि पहले उसे लगा कि उसकी दुकान में कोई चोरी कर गया है, जिसके बारे वह दुकान मालिक को बताने लगा तो पता लगा कि उसी ने ही उसका सामान खुर्दबुर्द किया और देने से भी मना कर दिया था।
पुलिस को दी शिकायत में दिलबाग सिंह ने बताया कि उसने एक दुकान किराए पर ली थी। उसका 11 माह का किरायानामा हुआ था। वह अपना किराया और बिजली का बिल भी समय पर देता रहा, लेकिन बीते दिन जब वह हर रोज की तरह दुकान पर आया तो देखा कि उसके ताले की जगह दूसरे ताले लगे थे और उसका कुछ सामान को बाहर पड़ा था, लेकिन अंदर से दो ड्रिल मशीनें, दो फोल्डिंग बैड, कूलर, आठ रोल तांबे की तारें, गल्ले से 6 हजार रुपए और अन्य सामान चोरी था।
उसने जब दुकान मालिक को इस बात की सूचना दी तो उसकी पत्नी सुरिंदर कौर ने बताया कि उसी ने ही यह सब कुछ किया है। उसने सामान व पैसे वापिस देने से भी इंकार कर दिया । पीडित दिलबाग सिंह ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।