आप वर्करों ने खुशी में भंगड़ा डालकर बरसाए फूल
जालंधरः नगर निगम चुनाव में विजेता रहे उम्मीदवारों की ओर से अपने ढंग के साथ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं जालंधऱ के वार्ड नंबर 76 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश ठाकुर मोंटी की ओर से निगम चुनाव में बाजी मारी गई है। जिसके बाद राजेश ठाकुर का उसके घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जहां उन पर फूल बरसाए गए और सभी ने नोटों के हार पहनाकर उनका सम्मान किया। वहीं वर्करों में भी काफी जोश देखने को मिला, जिन्होंन खुशी में भंगड़ा जाला और राजेश ठाकुर का फूल बरसाकर स्वागत किया।