मोहाली। जिले में एक 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे गये हैं और बचाव व राहत कार्य में जुट गये है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। वहीं, बताया जा रहा है एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक महिला को इमारत से बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। NDRF ने इसकी पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को मोहाली के सोहाना स्थित इमारत में बेसमेंट का काम चल रहा था। इसी दौरान खुदाई करते हुए बिल्डिंग की नींव हिल गई और इमारत गिर गई। मौके पर अफरातफरी का माहौल है।
अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस बिल्डिंग में कितने लोग दबे हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि बिल्डिंग की जद में कई लोग आए हैं मलवे के नीचे दबे हैं और आशंका जताई है कि बिल्डिंग के मलवे में दर्जनों लोग दबे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जो बहुमंजिली इमारत गिरी है वह करीब दस साल पुरानी थी। इस बिल्डिंग के बिल्कुल साथ बेसमेंट का काम चल रहा था, जिसकी वजह से नींव कमजोर होने से इमारत गिर गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के भीतर एक बड़ा जिम भी था। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कई युवक जिम में कसरत कर रहे थे। सभी बिल्डिंग के मलवे में दब गए हैं। इसी बीच मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है।