गिरिडीह : देर रात मां-बेटे की जलने से मौत हो गई। आग अलाव से लगी और इस दौरान पूरा खलिहान जल गया। घटना डुमरी प्रखंड अंतर्गत जोभी गांव की है। हादसे की सूचना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो ने मृतक के घर पहुंच परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
मृतकों में सोमरा मुर्मू की पत्नी नुनिया देवी और 2 वर्षीय बाबूचंद मुर्मू निवासी गांव जोभी के जिलिमटांड़ के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सोमरा अपने बेटे के साथ खलिहान में बनी झोपड़ी में सो रही थी। उसने ठंड दूर करने के लिए अलाव जलाया था। रात में अलाव की आग धीरे-धीरे पूरे खलिहान में लग गई और इससे पुआल से बनी झोपड़ी में आग लग गई।
जब तक दोनों की आंख खुली तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था जिससे दोनों बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के पति ने गांव वालों और डुमरी थाना को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पाल ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।