लुधियानाः कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू पर विजिलेंस और ईडी द्वारा 2 केस दर्ज किए गए थे। जिसको लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान भारत भूषण आशू के वकील राजीव कौशल ने बताया कि आशू को इस केस में बड़ी राहत मिली है।दरअसल, कोर्ट ने आशू पर की हुई एफआईआर क्वैश करते हुए केस को डिसमिस कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर 60 से उम्मीदवार व आशू की पत्नी ममता आशू का बयान सामने आया है।
उन्होेंने कहा कि भारत भूषण आशू काफी समय तक जेल में बंद रहे, भारत भूषण आशु के मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द कर दिया है। ममता आशु ने कहा कि वे भगवान के शुक्रगुजार हैं। उन्हें पहले से ही उम्मीद थी कि सत्य की जीत होगी और अंत में सच्चाई की ही जीत हुई है। आशू पर दर्ज किये गए सभी मामले कोर्ट द्वारा रद्द कर दिए गए हैं और उन्होंने कहा कि समर्थकों में काफी उत्साह और खुशी है। इस दौरान ममता आशू की आखों में खुशी के आंसू देखने को मिले।
उन्होंने कहा कि वह आशू के जेल से बाहर आने के बाद गुरुद्वारे में नतमस्तक होकर घर लौंटेगे। वहीं उन्होेंने सभी लोगों का धन्यावाद किया जो उनके लिए प्रार्थना करते थे और परिवार के साथ काफी दिनों से खड़े थे। ममता ने कहा कि वह पहले दिन से कह रही कि मामले की जांच करवा लें अगर जांच में दोषी पाए जाते है तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन उन्हें पहले ही भरोसा था कि आशू बेगुनाह है और जल्द रिहा होंगा। ऐसा पहली बार हुआ है कि विजिलेंस और ईडी के केस से आशू बाहर आए है और केस भी डिसमिस हुआ है।