फिल्लौरः सोशल मीडिया पर लाइव होकर खद को चैनल का पत्रकार बताने वाले नकली पत्रकार को पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 2 पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक वह हिमाचल से तस्करी कर शराब पंजाब में महंगे दामों पर बेचता था। जब नकली पत्रकार को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया तो उसने पुलिस पर पत्रकारिता की खूब धौंस जमाई। बाद में पता चला कि उक्त नकली पत्रकार ने शहर में लोगों को ब्लैकमेलिंग कर भी परेशान कर रखा था।
डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल ने बताया कि थाना प्रभारी संजीव कपूर की टीम ने अपरा-फिल्लौर मुख्य मार्ग पर नाका लगाया हुआ था, तभी एक्टिवा से आते हुए नकली पत्रकार को रोककर उसकी जांच करनी चाही तो पत्रकार का नकली आइडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि वह पत्रकार मनीश भार्गव है। इस दौरान उसके बैग से हिमाचल से तस्करी कर लाई गई दो पेटी अवैध शराब मिली।
आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसकी बलैकमेलिंग के शिकार लोग पुलिस थाने के बाहर इकट्ठे होने शुरू हो गए। स्थानीय तहसील कांप्लेक्स में काम करने वाले ज्यादातर लोगों ने बताया कि मुनीश बहुत बड़ा शातिर ब्लैकमेलर है। वह आए दिन अपनी टीम के साथ तहसील काप्लेक्स में आता था। इन सभी ने कपड़ों में गुप्त कैमरे छुपाए होते थे। वह पहले कहते कि बिना एनओसी वाली जगह की रजिस्ट्री करवानी है। खुद ही रजिस्ट्री करवाने के बदले रिश्वत की पेशकश करते तथा सारा कुछ रिकार्ड कर लेने के बाद वह दोबारा उनके पास आते और अपना पत्रकार का आइडी कार्ड दिखा कर उन्हें डरा धमका कर बलैक्मेल करते।