रोपड़: एक परम सत्य है कि मौत का कोई समय नहीं होता। यह किसी वक्त भी आ सकती है। सोचिए अगर मासूम बच्चे की अचानक मौत हो जाए, तो परिवार पर क्या बितेगी। ऐसा ही एक मामला नंगल के गांव पासीवाल से सामने आया है। जहां उस समय गांव में मातम परस गया, जब 13 साल के राघव शर्मा की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक राघव जब स्कूल बस से अपनी बहन के साथ उतरा तो वह जमीन पर गिर गया। निचे गिरने के बाद बच्चो को तुरंत ही सिविल अस्पताल में ले गए। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना कि सूचना मिलते ही परिवार और पुरे गांव में मातम छा गया। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और कार्रवाई ंगी करवाई। नम आंखों से परिवार ने बच्चे का गांव के शमशान घाट पर अंतिम संसकार किया। बता दें कि बच्चे के पिता और चाचा की मौत पहले ही हो चुकी है, और अब बच्चे की मौत परिवार के लिए अपूरणीय क्षति साबित हो रही है।