सासन, बसोली अप्पर, धवाली और चतेहड़ बूहल के ग्रामीण किए जागरूक
ऊना/सुशील पंडित: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दल पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा और आरके कलामंच चिंतपूर्णी नेे बुधवार को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने ऊना उपमंडल के गांव सासन व बसोली अप्पर तथा गगरेट के धवाली व चतेहड़ बूहल गांवों में लोगों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान आरके कलामंच और पूर्वी कलामंच के कलाकारों ने लोगों को बताया कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़़ा वर्गाें के 1666पात्र व्यक्तियों को नया मकान बनाने के लिए 1.5 लाख रूपये प्रति व्यक्ति की दर से 25 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है। सरकार ने अनुसूचित जाति/ जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि समाज में छुआछूत की प्रथा को दूर करने के लिए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के प्रावधानों को प्रभावी तौर पर लागू किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभाग अन्तर्जातीय विवाह के लिए 50 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
इसी कड़ी में 19 दिसम्बर को ऊना विस क्षेत्र के गांव बटूही व कुरियाला जबकि गगरेट के गांव गगरेट अप्पर व डंगोह में कार्यक्रम होंगे। 20 दिसम्बर को चिंतपुर्णी विस क्षेत्र के गांव लडोली व भवारन कंदरोही जबकि ऊना विस क्षेत्र के गंाव जखेड़ा व हरोली विस क्षेत्र के भदसाली गांव में लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम जागरुक किया जाएगा। इसी अभियान के चौथे दिन सांस्कृतिक कला जत्थों द्वारा 21 दिसम्बर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के गांव अम्बटिल्ला व चौकी में और हरोली विस के गांव कुंगड़त व खड्ड खास में कार्यक्रम होंगे। 22 दिसम्बर को हरोली विस के गांव सलोह व दुलैहड़ अप्पर, गगरेट विस के गांव पिरथीपुर तथा चिंतपूर्णी के गांव घंघरेट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि अभियान के छठे और अन्तिम दिन 23 दिसम्बर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंसाई, बौल, मोहखास व परोइयां में गीत संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाआंे बारे जानकारी दी जाएगी।