अबोहर : इन दिनों में धुंध का प्रभाव बढ़ने की वजह से हादसों का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि धुंध में दृश्यता कम होती है जिसके कारण हादसों की संख्या भी बढ़ने का खतरा बढ़ता है। आंकड़ों की नजर से बात करें हर रोज एक जानलेवा हादसा हो रहा है। सड़क हादसे में किसी न किसी व्यक्ति को जान गंवानी पड़ती है।सर्दियों धुंध के कारण हादसे होने के मामला लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला अबोहर से सामने आया है।
अबोहर में धुंध के कारण दो सड़क हादसे हो गए। पहले हादसे में अबोहर के कलरखेड़ा गांव में पुल पर कल देर रात लकड़ियों से लदी एक ट्राली खराब होने के कारण उसका ड्राइवर ट्राली को सड़क किनारे छोड़कर कहीं चला गया। जानकारी के मुताबिक रात करीब ढाई बजे जोधपुर के फलोदी से अमृतसर के लिए नमक लेकर आ रहा ट्रक का ड्राइवर आयुब खान जब उक्त गांव के पुल पर पहुंचा, तो घनी धुंध के चलते सड़क पर खड़ी ट्राली दिखाई नही दी।
जिस कारण उसका ट्रक ट्राली में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान आयुब खान को मामूली चोटें आईं। दूसरे हादसे में अबोहर के किल्लियावाली चौक पर सुबह धुंध के चलते दो कारों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।