![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
तरनतारन: पंजाब में सड़क हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इन हादसों में कई बार लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसा ही मामला गांव संगतपुर से सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिले के गांव संगतपुर के एक व्यक्ति की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरदेव सिंह निवासी गांव संगतपुर के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार संगतपुर गांव का रहने वाला गुरदेव सिंह जो काफी समय से ट्रक ड्राइवर का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार गुरदेव सिंह ट्रक पर सवार होकर सामान को हरियाणा के सिरसा में छोड़ने गया था। गत शाम जब वह अपने ट्रक पर वापिस लौट रहा था तो रास्ते में उसका ट्रक एक ट्रॉली से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरदेव सिंह का डेढ़ साल का बेटा आकाशदीप सिंह और 8 साल की बेटी गुरनूर कौर और उसकी पत्नी हैं। परिवार के सदस्यों के अनुसार गुरदेव सिंह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। मृतक के परिजनों ने सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है।