जानें किस दिन होगी कौन सी फिल्म रिलीज
मुंबई। साल 2025 का आखिरी महिना चल रहा है। जहां बॉलीवुड की कई फिल्में बन कर तैयार हैं। वहीं, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित पीरियोडिक ड्रामा फिल्म आजाद भारतीय सिनेमा में डेब्यूटेंट राशा थडानी और अमन देवगन की शुरुआत है। अजय देवगन और डायना पेंटी अभिनीत इस फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
फिमें को एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और लार्जर-दैन-लाइफ़ स्टोरीटेलिंग का एक बेहतरीन मिश्रण दर्शकों का इंतज़ार कर रहा है। अनुभवी सितारों से लेकर रोमांचक नए चेहरों तक, सिने प्रेमियों के लिये बड़ी स्क्रीन अल्टीमेट डेस्टिनेशन जगह होगी।
फिल्म अभिनेता अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित पीरियोडिक ड्रामा फिल्म आजाद भारतीय सिनेमा में डेब्यूटेंट राशा थडानी और अमन देवगन की शुरुआत है। अजय देवगन और डायना पेंटी अभिनीत इस फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। फ़िल्म के हालिया टीज़र और गाने ने लोगों का ध्यान खींचा है। वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का एक्सपेंशन बहुप्रतीक्षित वॉर 2 के साथ जारी है।
18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। ‘वेलकम टू द जंगल’ वेलकम फ्रैंचाइजी का तीसरा इंस्टॉलमेंट है। जंगल थीम पर आधारित इस कॉमेडी में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता और परेश रावल के साथ कई अन्य कलाकार हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ह्यूमर और क्विर्की किरदार दोनों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।
2025 में रिलीज होगी फिल्म
उम्मीद है कि यह फ़िल्म 2025 में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल’ सीरीज अपनी लेगसी को पांचवीं किस्त के साथ जारी रखेगी। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडीज हैं। यह फिल्म फैंस और दर्शकों के लिए हास्य के ठहाकों से भरी होगी, जो 2025 में रिलीज होगी। फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल मास अवतार में नज़र आएंगे।