नई दिल्ली : देहरादून में मंगलवार सुबह ED ने कांग्रेस नेता राजीव जैन के चमन विहार आवास पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह तकरीबन 5 बजे राजीव जैन के निजी आवास पर मौजूद है। राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार भी रहे हैं।
देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का भी राजीव जैन का बड़ा कारोबार है। जहां वह कई महत्वपूर्ण कागजात और जमीनों से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान और ईडी के अधिकारी रहे। तकरीबन 15 से अधिक गाड़ी में पहुंचे अधिकारियों ने राजीव जैन के आवास पर कई कागजात संभाले।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान ईडी टीम को करोड़ों की जमीन के दस्तावेज के साथ-साथ नगदी भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का मामला भी बन सकता है।