ऊना\सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में 54 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को इंद्रा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय महिला महाविद्यालय ऊना के प्राचार्य डॉ. राजकुमार रहे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने किया।
प्राचार्या डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे उनका बौद्धिक के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास हो। क्योंकि खेलकूद विद्यार्थियों को न केवल अपनी शारीरिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर देता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सहनशीलता जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का भी मंच प्रदान करता है।
खेलकूद का महत्व केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है। यह मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करता है। खेल के माध्यम से विद्यार्थी जीवन की चुनौतियों का सामना करना और कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेना सीखते हैं।
आज के इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास करना है। “जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है प्रयास और खेल भावना।” हार और जीत तो जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन सही दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है।
मुख्यातिथि डॉ राजकुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह हमारे जीवन में अनुशासन, समर्पण, और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करता है। खेल का मैदान हमें सिखाता है कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं। हार से निराश न होकर उससे सीखना और अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है। खेलकूद हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।
आज जब मैं यहां आपके उत्साह को देखकर मुझे अपने पुराने दिनों की याद आ रही है। आप सभी अपनी ऊर्जा और प्रतिभा से न केवल खेल के क्षेत्र में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे।
इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता की शुरुआत विभिन्न विभागों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, रोवर्स रेंजर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। महाविद्यालय केन्द्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षा सुश्री पूजा धीमान ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ऊना डॉ. उत्तम डौड सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक डॉ. के. के. पाण्डेय ने बताया कि
*लंबी कूद (पुरुष वर्ग)* में मनप्रीत (बीए प्रथम) ने 5.23 मीटर सबसे लंबी छलांग लगाकर प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर रजत जसवाल (बीए प्रथम) तथा साहिल खान तीसरे स्थान पर रहे। इस लंबी कूद प्रतियोगिता में कुल 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
*डिस्कस थ्रो (पुरुष वर्ग)* में मोहित कुमार (बीए प्रथम) ने 26.5 मीटर चक्का फेंक कर प्रथम स्थान पर, ह्रितिक कुमार (बीएससी द्वितीय) दूसरे तथा नितिन कुमार (बीकॉम तृतीय) तीसरे स्थान पर रहे।
*100 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)* साहिल खान (एमबीए) प्रथम स्थान, प्रमोद कुमार दूसरे स्थान तथा मंजोत सिंह (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
*200 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)* सुशांत (बीए प्रथम) प्रथम स्थान, साहिल खान(एमबीए) दूसरे स्थान तथा अक्षित मोदगिल(बीकॉम प्रथम) तीसरे स्थान पर रहे।
*400 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)* सुशांत (बीए प्रथम) प्रथम, अर्जुन (एमए) दूसरे स्थान तथा यशदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
*800 मीटर (पुरुष वर्ग) रेस* में अरूण पठानिया (बीए प्रथम) प्रथम स्थान, हितेश (बीए प्रथम) दूसरे तथा साहिल कौशल (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल ग्यारह खिलाड़ियों ने भाग लिया।
*1500 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)* अरूण पठानिया (बीए प्रथम) प्रथम स्थान, मनप्रीत (बीए प्रथम) दूसरे स्थान तथा अभिषेक (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहें।
*शाटपुट (पुरुष वर्ग)* पारस पुंढीर ने 10.5 मीटर दूर गोला फेंककर प्रथम, सुमीत ठाकुर द्वितीय तथा नितिन कुमार तीसरे स्थान पर रहें।
*ऊंची कूद (पुरुष वर्ग)* में साहिल खान(एमबीए तृतीय) ने सबसे ऊंची 1.61 मीटर ऊंची कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर आदित्य (बीए द्वितीय) तथा तीसरे स्थान पर मयंक अभिषेक (बीए तृतीय) रहे।
*डिस्कस थ्रो (महिला वर्ग)* सुश्री कल्पना कुमारी (बीए तृतीय) ने 13.0 मीटर चक्का फेंककर प्रथम स्थान, सुश्री प्रियंका कुमारी (बीए द्वितीय) दूसरे स्थान तथा सुश्री स्मृति (एमए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।
*लंबी कूद (महिला वर्ग)* अंकिता(बीए द्वितीय) ने 3.70 मीटर लंबी छलांग लगाकर प्रथम स्थान पर, सुश्री काजल (बीए तृतीय) दूसरे स्थान पर तथा सुश्री निधि (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।
*शाटपुट (महिला वर्ग)* में स्मृति शर्मा (एमए प्रथम) 6.3 मीटर दूर गोला फेंक कर प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर सुश्री प्रियंका (बीए द्वितीय) तथा सुश्री कल्पना कुमारी (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।
*100 मीटर रेस (महिला वर्ग)* अंकिता (बीए प्रथम) प्रथम, सुश्री मृदुला ठाकुर (बीए द्वितीय) दूसरे स्थान तथा सुश्री सोनिया (बीए तृतीय) तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में कुल बारह महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
*200 मीटर रेस (महिला वर्ग)* अंकिता कुमारी (एमए प्रथम) प्रथम, सुश्री मृदुला कुमारी (बीए तृतीय) दूसरे स्थान पर तथा सुश्री गुरप्रीत कौर (बीए द्वितीय) तीसरे स्थान पर रहीं।
*400 मीटर रेस (महिला वर्ग)* निधि ठाकुर (एमए प्रथम) प्रथम, सुश्री काजल कुमारी (बीए तृतीय) दूसरे स्थान पर तथा सुश्री उर्मिला कुमारी (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।
*800 मीटर (महिला वर्ग)* रेस में सुश्री निधि ठाकुर (बीए प्रथम) प्रथम स्थान, सुश्री उर्मिला (बीए द्वितीय) दूसरे तथा सुश्री सोनिया (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।इस प्रतियोगिता में कुल सात महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
*ऊंची कूद (महिला वर्ग)* सुश्री काजल कुमारी (बीए द्वितीय) ने 1.21 मीटर ऊंची कूद लगा कर प्रथम स्थान पर, सुश्री निधि कुमारी (बीए प्रथम) दूसरे स्थान पर रहीं तथा तीसरे स्थान पर सुहानी कुमारी (बीए प्रथम) रहीं।
इस 54वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी सुशांत कुमार (बीए प्रथम) तथा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सुश्री अंकिता कुमारी (एमए प्रथम) को घोषित किया गया।
महाविद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय शर्मा ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।