लुधियाना : जगराओं में कार और बाइक की भीषण टक्कर होने की खबर सामने आई है। हादसे इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर शाम को हुआ है। मृतक की पहचान विजय (32) निवासी सिधवां खुर्द के तौर पर हुई है।यह हादसा पीछे आ रहे बड़े भाई की आंखों के सामने हुआ है। जानकारी के मुताबिक मृतक काम से वापस आपने घर जा रहा था।
हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके फरार हो गया। थाना सदर के एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि सुनील निवासी गांव सिधवां खुर्द ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। जब वह मुल्लापुर से अपने काम से वापिस घर जा रहा था, तो रास्ते में उसका भाई भी अपनी बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था।
सुनील ने बताया कि उसने अपनी कार अपने भाई के पीछे ही लगा ली। जैसे ही उसका भाई गांव के पास पहुंचा तो जगराओं से आई तेज रफ्तार कार ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई सड़क पर जाकर गिर पड़ा और उसके सिर से काफी खून निकलने लगा। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। जब उसने अपने भाई के नजदीक जाकर देखा तो उसके भाई की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा दिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है।