फिरोजपुरः लूटेरों के हौंसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वह दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। पिछले 2 दिनों में पंजाब के फिरोजपुर में बेखौफ लूटेरों ने लगातार 3 वारदातों को अंजाम दे दिया है। ताजा मामले में लूटेरों ने दूध व्यापारी पर हमला कर दिया और उसे जख्मी कर दिया। घटना के बाद गुस्साए दुकानदारों ने नेशनल हाईवे को जाम कर धरना लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानकारी मुताबिक, वीरवार देर रात एक दूध व्यापारी अपनी दुकान का सारा काम खत्म करने के बाद दुकान बंद करके घर जाने लगा था, जैसे ही वह दुकान बंद करने लगा तो पीछे से 5 से 6 लुटेरे आए और उन्होंने दुकानदार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दुकानदार को घायल करने के बाद लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देकर बाजार से फरार हो गए। बाद में आसपास के दुकानदारों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद गुस्से में आकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
वहीं, यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि एक दिन पहले भी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता को धारदार हथियार से घायल कर उससे बेखौफ गुंडा तत्वों ने हफ्ता वसूली की थी और उसी दिन एक हलवाई की दुकान पर लुटेरों ने एक अन्य दुकानदार पर हमला कर उसे घायल कर लूटपाट की थी।
अब एक बार फिर एक दूध व्यापारी को लुटेरों ने निशाना बनाया है। भरे बाजार में इन वारदातों को अंजाम देकर लूटेरे ऐसे फरार हो जाते हैं जैंसे इन्हें किसी बात का कोई डर ही न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस भी मूकदर्शक बनकर सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है, लेकिन लुटेरे बेखौफ लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
मौके पर पहुंचे डीएसपी सुखविंदर सिंह ने मामले को शांत करवाने के लिए धरना दे रहे व्यापारियों से बातचीत की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन व्यापारियों ने देर रात तक नेशनल हाईवे को जाम रखा। उन्होंने कहा कि लुटेरों को पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो दुकानें बंद कर चाबियां पुलिस प्रशासन को सौंप दी जाएंगी।