ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने रविवार को मेस के सुचारू संचालन के लिए सर्वसम्मति से आकाश चौधरी को मेस प्रबंधक, अमन कुमार को मेस सचिव, धीरज कुमार को मेस संयुक्त सचिव तथा गौरव राणा को सदस्य चुना।
महाविद्यालय छात्रावास वार्डन यशपाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में छात्रावास में 27 छात्र रहते हैं, उनके बेहतर खानपान के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा की प्रेरणा से अक्टूबर माह में वर्षों से बंद पड़े हॉस्टल मेस को शुरू किया गया था। सहकारिता पर आधारित मेस के शुरू होने से अब छात्रों को जलपान और भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ता। छात्रों को सुरुचिपूर्ण शुद्ध भोजन छात्रावास में ही उपलब्ध हो रहा है।